मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ समेत वेस्ट यूपी में कई लोगों से सोने में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। आरोपी को पिटाई कर कंकरखेड़ा पुलिस के हवाले किया गया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली के गाजीपुर निवासी रिंकू ने बताया कि उसके चाचा कुलदीप चौधरी निवासी सोहना गुरुग्राम की दोस्ती शाहदरा निवासी शिवम के साथ हो गई थी। शिवम ने सोने में निवेश के नाम पर 12 लाख की रकम कुलदीप चौधरी से ली थी। शिवम ने इसी तरह 12 लोगों से गोल्ड में निवेश करने और दोगुना रिटर्न दिलाने के नाम पर करीब एक करोड़ की रकम ली थी। इसी दौरान शिवम रकम लेकर फरार हो गया। मंगलवार को मेरठ के जाकिर की फोन पर शिवम से बात हुई। ‌जाकिर ने शिवम से सोने में निवेश की इच्छा जताई। शिवम मंगलवार को कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में जाकिर से मिलने पहुंचा। इसकी जान...