नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Gold Price Hits Rs.1 Lakh: वेडिंग सीजन और अक्षय तृतीया से पहले सोने के रेट में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के रिटेल मार्केट में सोने की कीमतें मंगलवार को पहली बार Rs.1 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक हाई लेवल पहुंच गईं।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना आज 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसका सोमवार का प्राइस 96670 रुपये था। यानी आज एक दिन में 24 कैरेट का सोना 3,330 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। वहीं, चांदी आज 95,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इधर, सोने के वायदा भाव में लगातार चौथे कारोबारी सेशन में मंगलवार को तेजी देखी गई और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते यह 1,899 रुपये की तेजी के साथ 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। इसक...