लखनऊ, सितम्बर 10 -- सोने-चांदी के कीमतों ने मंगलवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। राजधानी में सोना 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी 1,29,400 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई। सोना के भाव 10 दिन में 6400 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमतें बढ़ने से 09 कैरेट सोने की ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। 09 कैरेट सोना ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है। सराफा कारोबारी सौमेन भौमक ने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ऐसे में, 9 कैरेट गोल्ड की बढ़ती मांग भविष्य में भी जारी रह सकती है। फैशन और रोजमर्रा के लिए हल्के हार, पेंडेट, ब्रैसलेट और ईयररिंग युवाओं की पहली पसंद है। यह एक ऐसा ट्रेंड है जो गहनों के बाजार को एक नई दिशा दे रहा है, जहां कीमत और स्टाइल दोनों का संतुलन देखने को मिल रहा है। उन्ह...