आगरा, जनवरी 21 -- सोने, चांदी के दामों में हो रही लगातार वृद्धि के बीच सराफा व्यापारियों ने जीएसटी, इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग केंद्र सरकार से की है। जनपद के सराफा एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में जीएसटी, इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के साथ ही एमसीएक्स पर सख्त नियंत्रण लगाए जाने की मांग भी शामिल है। साथ ही लगातार बढ़ रहे दामों से सराफा व्यापारियों को होने वाले नुकसान भी गिनाए हैं। सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री के नाम संबोधित तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ़, जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पलतानी ने बताया है कि वर्तमान में सोना और चांदी के दाम बेकाबू हो गए हैं। देश की मध्यम वर्गीय लोग पारम्परिक शादी विवाह, छोटे सर्राफा व...