नई दिल्ली, जनवरी 23 -- शुक्रवार की सुबह सोने और चांदी के भाव में तेजी के साथ शुरुआत हुई और नए रिकॉर्ड बनाए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव नए शिखर 4,969.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह, चांदी ने भी तेजी के साथ शुरुआत करते हुए 99.190 डॉलर प्रति औंस का इंट्राडे हाई को छुआ, जो लगभग 2.50% की इंट्राडे बढ़त है।कहां तक पहुंचेंगे सोने-चांदी के भाव सोने-चांदी की ताजा तेजी को देखते हुए, एक छोटा निवेशक भी इस अवसर को गंवाने के डर से सकते में आ सकता है। हालांकि, विशेषज्ञ इन कीमती धातुओं पर आशावादी बने हुए हैं। जेफरीज ने सोने की कीमत 6,600 डॉलर प्रति औंस, यार्डेनी ग्रुप ने 6,000 डॉलर, यूबीएस ने 5,400 डॉलर, जेपी मॉर्गन और चार्ल्स श्वाब ने 5,050 डॉलर तथा बोफा और एएनजेड ने 5,000 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान लगाया है। वर्ष 2026 के लिए तय इन ल...