पलामू, अक्टूबर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। धनतेरस के मौके पर मेदिनीनगर मुख्य बाजार में सोना-चांदी के सिक्के व आभूषण तथा कांसा-पीतल के बर्तन की दुकानों में सुबह 11:22 के शुभ मुहूर्त से ही ग्राहकों की भीड़ जमकर उमड़ी। एक बजते तक शहर खचाखच भर गया। पूरे दिन शहर में लोग खरीदारी के लिए आते रहे। बर्तन दुकानों पर पीतल और स्टील खरीदने के लिए लोग देर शाम तक डटे रहे। घरेलू उपयोग की बरतने, धातु मूर्ति, पूजा पात्र सहित अन्य सामान की बड़े मात्रा में खरीदारी की गई। दुकानदार उज्ज्वल कुमार की माने तो मुख्यालय सहित जिले के सभी बर्तन दुकानों से करीब 20 करोड़ पार की खरीदारी की गई। स्वर्ण दुकानों में इस बार चांदी के आभूषण और सिक्के की खरीदारी जोरो पर रही। सभी दुकानदार इस बार के बाजार से बेहद उत्साहित रहे। सभी दुकानों में ग्राहक का रुझान पूरे दिन बना रहा। जिले...