नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Gold Silver Price 21 July: सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हुए हैं। सोने के भाव में आज 548 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। वहीं, चांदी के रेट में 60 रुपये प्रति किलो की मामूली तेजी है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना जहां 103754 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 116142 रुपये किलो बिक रही है। शुक्रवार को चांदी 112700 रुपये प्रति किलो और सोना 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट गोल्ड 98791 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 112760 प्रति किलो के रेट पर खुली।जुलाई में कितना महंगा हुआ सोना जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 2905 रुपये प्रति दस ग्राम ...