लखनऊ, नवम्बर 9 -- - चांदी 1.54 लाख रुपये प्रतिकिलो बिक रही लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के बाद सहालग ने सराफा बाजार में चमक बिखेर दी है। सोने-चांदी की कीमतों में कमी से शादी-ब्याह वाले घरों में आभूषणों की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। कारोबारियों ने बताया कि धनतेरस के मुकाबले सोना 13 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 41 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है, जिससे महिलाएं नए डिजाइन और हल्के वजन के पेंडेंट, इयररिंग्स, अंगूठियां, ब्रेसलेट की तरफ आकर्षित हो रही हैं। चौक सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि रविवार को सोने का भाव 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी 1.54 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। उन्होंने बताया कि धनतेरस से ठीक पहले सोने का भाव 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.95 लाख रुपये प्रति किलो तक प...