नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Gold Silver Price 31 Dec.: एमसीएक्स के बाद अब सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के दाम आज आसमान से गिर पड़े हैं। आज चांदी के भाव 2896 रुपये टूटकर 229433 रुपये प्रति किलो पर आ गए। जबकि, एमसीएक्स में आज चांदी 15000 रुपये अधिक टूटी है। वहीं, बुलियन मार्केट में सोने के भाव में 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। जीएसटी समेत चांदी अब 236315 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 137091 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 232129 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 136781 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज बिना जीएसटी सोना 134599 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अबतक सोना 57359 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 143414 रुपये उछल चुकी है। दिसंबर में...