नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Gold Silver Price 6 August: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज भी बंपर उछाल है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 596 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 100672 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी ने 1154 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। चांदी अब 113576 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड जहां 103692 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 116983 रुपये किलो बिक रही है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 112422 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 100076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोना अब 100533 रुपये के ऑल टाइम हाई को पीछे छोड़ नए शिखर पर है। 6 अगस्त को दोपहर 12:37 बजे एमसीएक्स (MCX) के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोने का भाव (MCX Gold) Rs.1,01,089 ...