नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Gold Silver Price 26 Nov.: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी की बढ़ी मांग के कारण सर्राफा बाजारों में आज बुधवार 26 नवंबर को इन धातुओं के रेट में उछाल नजर आ रहा है। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 118882 रुपये और 18 कैरेट 97338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 885 रुपये महंगा होकर बिना जीएसटी 126004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब जीएसटी समेत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 162591 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 3369 रुपये उछल कर 157856 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 156320 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 12119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई...