नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Gold Silver Price 17 Nov.: शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी राहतभरी खबर है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 2714 रुपये सस्ता होकर 122714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अब जीएसटी समेत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1126395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 158753 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 6526 रुपये टूटकर 154130 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 160656 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 125428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 8160 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 23970 रुपये गिर चुके हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के...