दरभंगा, अक्टूबर 19 -- सिंहवाड़ा। धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के कारोबारी ग्राहकों की सेवा में व्यस्त रहे। उससे ज्यादा व्यस्तता रविवार को मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारोबारियों के बीच देखी गई। लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, मिट्टी के गुल्लक, दीए खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही किराना व्यवसायी एवं जनरल स्टोर के संचालक भी बड़ी संख्या में आए ग्राहकों की सेवा कर गदगद हो गए। भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सिमरी आदि बाजारों में दीपावली की खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। साग, सब्जी, पनीर, मिठाई, फल आदि खरीदने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक देखी गई। बच्चन पंडित, सुरेश पंडित, मोहन पंडित आदि दुकानदारों ने बताया कि मिट्टी के दीए फिर से तेजी से बिकने लगे हैं। इससे लग रहा है कि सनातन संस्कृति पुनर्जीवित हो रही है। मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि लक...