हापुड़, नवम्बर 28 -- वरिष्ठ अधिवक्ता से सोना व चांदी के सिक्के खरीदने के नाम पर साइबर ठगों ने 4.82 हजार रुपये ठगी कर ली। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर व बैंक खाते की डिटेल के आधार व अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह नगर कचहरी में अधिवक्ता है। वह पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से विधि व्यवसाय का काम कर रहे हैं। 15 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल अाया। काल रिसीव करने पर व्यक्ति अमन ने बताया कि वह सोने व चांदी के पुराने सिक्कों का क्रय विक्रय करने का काम करता है। वह आरबीआई से मान्यता प्राप्त कंपनी का प्रतिनिधि भी है। उनकी कम्पनी रिज...