नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Gold Silver Price 11 August: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट है। 24 कैरेट सोने की कीमत ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से गिरकर आज 100201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 103207 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 741 रुपये सस्ता हुआ है। चांदी ने 424 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की है। चांदी अब 114308 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी समेत चांदी की कीमत 117737 रुपये किलो हो गई है। शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 114732 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 100942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इस साल सोना 24461 और चांदी 28991 रुपये चढ़ी सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 24461 रुपये और चांद...