लखनऊ, सितम्बर 1 -- कृपया डिजिटल पर न चलाएं - एक हफ्ते में तीन हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े सोने के दाम - चांदी की कीमत भी एक लाख 28 हजार के पार पहुंची लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सोने-चांदी के कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। राजधानी के सराफा बाजार में सोना 1,07,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी 1,28,940 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई। चांदी के भाव एक दिन में 5940 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गये। सराफा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें घटाने की संभावनाओं के कारण सोने-चांदी के दाम बढ़ गये हैं। इंडिया बुलियन एडं ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव अमेरिका की बार-बार बदलती ...