हाथरस, जून 25 -- हाथरस। सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ किशोरी को गांव का युवक बहला कर ले गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 साल की किशोरी शाम को करीब सात बजे अचानक से गायब हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि उसे गांव का ही युवक बहला कर अपने साथ ले गया है। किशोरी घर से अपने साथ एक सोने की अंगूठी, 10 तोले की चांदी की तोड़िया व 15 हजार रुपए साथ ले गई है। परिवार के लोगों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...