आगरा, जनवरी 22 -- सोने व चांदी की रिकार्ड कीमतों के चलते सराफा कारोबार से जुड़े दुकानदार व कारीगरों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। साहलग के सीजन में भी लोग आभूषण की खरीददारी करने के लिए नहीं आ रहे हैं। विवाह समारोह के लिए लोग जरूरत के हल्के आभूषण की खरीददारी औपचारिकता भर निभा रहे हैं। सराफा की दुकानों पर अभूषणों की बिक्री नहीं होने से आभूषण बनाने वाले कारीगरों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। गुरूवार को सराफा कारोबारी योगेश चंद्र गौड़ ने बताया कि सोने व चांदी की कीमतें रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से सराफा बाजार में मंदी सी छाई हुई है। सराफा के दुकानदार व कारीगर दिनभर खाली बैठे रहते हैं। आभूषणों की बिक्री नहीं होने से कारीगर सबसे अधिक प्रभावित हैं। शहर में ही सोने के आभूषण बनाने वाले 100 के करीब कारीगर हैं। आभूषण के आर्डर बुक नहीं होने से सबसे अधिक असर इन...