नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा और ब्याज दरों में कटौती की आशा और डॉलर के कमजोर होने के कारण आज बुधवार (24 दिसंबर) की सुबह एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में ताजा रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना 0.40% बढ़कर 1,38,428 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि मार्च वायदा चांदी लगभग 2% उछलकर 2,23,742 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर जा पहुंची। सुबह लगभग 9:20 बजे, एमसीएक्स सोना 0.34% की बढ़त के साथ 1,38,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि एमसीएक्स चांदी 1.74% की वृद्धि के साथ 2,23,481 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत बुधवार को पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई, क्योंकि अगले साल अमेरिकी फेड की और दर कटौती की उम्मीदों ...