दरभंगा, सितम्बर 1 -- सुरहाचट्टी। पतोर थाना क्षेत्र के उघड़ा गायत्री चौक पर गत 30 अगस्त की रात चोरों ने सोने-चांदी की दो दुकानों से लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने गायत्री चौक स्थित उसमामठ निवासी बबलू साह की ज्वेलरी दुकान के शटर को तोड़कर तथा राम रतन शर्मा की ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरी की। रविवार की सुबह चोरी की घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने देकुली-सिसौनी पथ को उघड़ा गायत्री चौक तथा उसमामठ चौक पर घंटों जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का कहना था कि गत चार अगस्त की रात उसमामठ चौक पर ज्वेलरी की दो दुकानों में चोरी हुई थी, जिसका अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका है। इस बीच फिर दूसरी चोरी की घटना घट गई। वे लोग चोरी की घटना का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर स्थानीय थाना ...