मेरठ, अक्टूबर 24 -- सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी के दौर में एकाएक सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट ने सबको को चौका दिया। सोने और चांदी की कीमत गिरने के साथ ही खरीदारी को ग्राहक बाजार पहुंचे। सोना-चांदी खरीदी। इसी दौरान फिर सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई तो बाजार में सन्नाटा पसर गया। एशिया का प्रमुख मेरठ सर्राफा मंडी के व्यापारियों का मानना है कि अभी कीमत ओर गिर सकती है, लेकिन अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो गतिविधियां चल रही है, ऐसे में सोने और चांदी की कीमत बढ़ेगी। चांदी की कीमत 1,61,000 रुपये किलो एवं सोने की कीमत 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। सोने और चांदी की कीमत उच्च स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाने के बाद गिरी है। बुधवार को सोने की कीमत में करीब सात हजार रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी की कीमत में छह हजार रुपये प्रति...