नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आज 1 सितंबर, 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी ने ताजा रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ। सोने का भाव 10 ग्राम के लिए Rs.1,05,937 तक और चांदी का भाव प्रति किलो Rs.1,24,214 तक पहुंच गया। यह लगभग 2% का उछाल था। सुबह 9:10 बजे तक, सोने के अक्टूबर वायदा 0.95% बढ़कर Rs.1,04,812 प्रति 10 ग्राम और चांदी के दिसंबर वायदा 1.73% बढ़कर Rs.1,23,976 प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे।कीमतों में उछाल की क्या है वजह?' सोने की कीमतों में इस ताजा उछाल के पीछे कई कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपने जैकसन होल भाषण में दरों में कटौती का संकेत दिया था और पिछले कुछ दिनों में कुछ अन्...