नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Gold Silver Price 24 July: सोने-चांदी के भाव ने आज ऑल टाइम हाई से बुरी तरह फिसले हैं। सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में आज 1426 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट है। वहीं, चांदी के रेट में 1300 रुपये प्रति किलो की मंदी है। जीसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना जहां 102080 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 117986 रुपये किलो बिक रही है। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 115850 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 100533 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च शिखर पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट गोल्ड 99107 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 114550 प्रति किलो के रेट पर खुली।जुलाई में ही 10000 रुपये अधिक उछली चांदी जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस...