नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच भारत के सोने का आयात में अक्तूबर 2025 में जोरदार उछाल देखने को मिला। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के सोने के आयात में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अक्टूबर 2025 में भारत ने 14.72 अरब डॉलर मूल्य का सोना आयात किया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह आंकड़ा 4.92 अरब डॉलर था। बढ़ते सोने और चांदी के आयात ने देश के कुल आयात मूल्य को भी बढ़ा दिया। बता दें सोना 17 अक्टूबर को 130874 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर को ऑल टाइम हाई 178100 रुपये प्रति किलो थे। सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत का वस्तु निर्यात अक्तूबर में 11.8 प्रतिशत घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा है, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 38.98 अर...