नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Gold Silver Price 28 Nov.: सर्राफा बाजारों में आज शुक्रवार 28 नवंबर को सोने और चांदी के भाव गरम हैं। एक झटके में चांदी 1619 रुपये उछल गई और सोना 609 रुपये महंगा हो गया। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 119506 रुपये और 18 कैरेट 97850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज 24 कैरेट सोने का भाव भी 609 रुपये महंगा होकर बिना जीएसटी 126666 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है।एमसीएक्स पर सोने-चांदी के भाव वहीं, एमसीएक्स पर फरवरी की एक्सपायरी के लिए सोने का भाव 647 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,28,314 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यह इंट्राडे हाई 1,28,450 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1,485 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,67,472 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ...