सुल्तानपुर, मई 25 -- बिना शादी के वापस लौटी बारात चांदा, संवाददाता सोने का हार शादी में वर पक्ष को न लाना भारी पड़ गया। जैसे ही इसकी भनक दुल्हन को लगी, दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव का है। जहां 23 मई को पार्वती पुत्री घेराऊ का विवाह तैयारी चल रही थी, सभी रिस्तेदार मौजूद थे। वर पक्ष अभिषेक गौतम पुत्र पन्नलाल गौतम निवासी ग्राम बनकट लोदी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर से बाकायदा डीजे बाजे के साथ बारात पहुंची। रात में लोगों की हंसी-ख़ुशी के साथ द्वार पूजा हुई। दोनों पक्ष पूरी तरह जश्न का माहौल में था तभी जैसे ही विवाह मण्डप में रश्म की शुरुवात हुई तो डाल में गहने रखे गए और उसमे सोने का हार नहीं दिखा तो लड़की पक्ष भड़क गया और दुल्हन ने बिना सोने के हार के शादी से इनकार कर दिया। रात भर पंचायत चली। सुबह ...