अलीगढ़, जुलाई 30 -- सोने के सिक्कों का रहस्य बरकरार, नहीं आई पुरातत्व विभाग की टीम गांव बरहेती में जिस स्थान से मिले सिक्के वहां की सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति इटावा में कुछ सिक्के बिकने की चर्चा, 1200 से 1400 ईसवीं के मध्य के सिक्के बताए जा रहे फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। थाना क्वारसी के अर्न्तगत गांव बरहेती में एक गड्ढ़े से मिले सोने के सिक्कों का रहस्य बरकरार है। सिक्कों की जांच के लिए अब तक पुरातत्व विभाग की टीम नहीं आ पाई है। उधर पुलिस तक न पहुंचने वाले कुछ सिक्कों के इटावा में भी बिकने की चर्चा है। बीते दिनों गांव शहरी आबादी से सटे गांव बरहेती में जलनिकासी आदि के संसाधन नहीं होने पर मकान स्वामियों द्वारा चंदा एकत्रित कर पाइपलाइन डालकर नाली बनाने का कार्य कराया जा रहा था। दोपहर में मजदूर लगाकर पाइप डालकर नाली बनवाई जा रही थी। पा...