नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Gold Silver Price 25 August: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बंपर तेजी है। आज बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना 987 रुपये उछलकर 100347 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी के रेट एक ही झटके में 2627 रुपये बढ़ गए हैं। अब चांदी बिना जीएसटी के 116533 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 103355 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। वहीं, जीएसटी समेत चांदी की कीमत 120028 रुपये किलो हो गई है। आइबीजेए के मुताबिक शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 113906 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब 24 कैरेट गोल्ड 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से 1061 रुपये ही सस्ता रह गया है।कैरेट के हिसाब से आज गोल्ड के भाव आज 23 कैरेट गोल्ड भी...