नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Gold Silver Price 25 September: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव दिख रहा है। त्योहारी सीजन में आज 24 कैरेट गोल्ड 352 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमत में बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज 467 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। बुलियन मार्केट में सोना आज बिना जीएसटी 113232 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी बिना जीएसटी 134556 रुपये पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत अब 116628 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 138592 रुपये प्रति किलो पर है। आइबीजेए के मुताबिक बुधवार को सोना बिना जीएसटी 113584 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी बिना जीएसटी 134089 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। बता दें...