नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- MCX पर आज मंगलवार, 9 सितंबर को गोल्ड के अक्टूबर फ्यूचर्स ने सुबह के कारोबार में Rs.1,09,500 प्रति 10 ग्राम का नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड बनाया। इस उछाल के पीछे स्पॉट मार्केट में मजबूत मांग, अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और अगले हफ्ते अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरें घटाए जाने की उम्मीदें हैं।क्या है आज का रेट? दोपहर पौने एक बजे, MCX गोल्ड के अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 0.55% की बढ़त के साथ Rs.1,09110 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, MCX सिल्वर के दिसंबर फ्यूचर्स 0.18% की बढ़त के साथ Rs.1,25,800 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।क्यों चमक रहा है सोना? केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक सोने और चांदी में तेजी अभी थमने वाली नहीं है। इसके पीछे वजह है फेड का रेड कट का अनुमान, डॉलर की कमजोरी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन, यूएस क...