नई दिल्ली, जून 27 -- Gold Silver Price 27 June: सर्राफा मार्केट सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट है। सोना लगातार सस्ता हो रहा है और आज 1024 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 96135 रुपये पर आ गया है। चांदी के भाव में 350 रुपये की कमी है और यह 106800 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जीएसटी के साथ सोने के भाव 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे गए हैं। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 99019 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110004 रुपये किलो।18 कैरेट गोल्ड का भाव 768 रुपये हुआ सस्ता आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 1020 रुपये सस्ता होकर 95750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 938 रुपये टूटकर 88060 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 768 रुपये सस्ता होकर 72101 र...