नई दिल्ली, मई 15 -- Gold-Silver Price Review: सोने के भाव में इस साल जबरदस्त उछाल आया है, लेकिन चांदी इस रेस में पीछे रह गई। मगर विशेषज्ञों का कहना है कि अब हालात बदल सकते हैं। दुनिया भर में राजनीतिक तनाव कम होने से सोने की रफ्तार धीमी हो सकती है और चांदी को चमकने का मौका मिल सकता है। बाजार के नए हालात और उद्योगों में बढ़ती मांग चांदी के दामों को आसमान छूने दे सकते हैं।चांदी के लिए बने हालात दुनिया भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। भारत और ब्रिटेन का ट्रेड डील, अमेरिका-चीन का समझौता, यूक्रेन-रूस और भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकने के आसार। विशेषज्ञों के मुताबिक, इन बदलावों से दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी का डर कम होगा और कारोबारी गतिविधियां तेज होंगी। इससे चांदी की मांग बढ़ेगी, खासकर सौर पैनल और ग्रीन एनर्जी के सामान बनाने में। सोने के मु...