जामताड़ा, अप्रैल 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि । सोने की कीमत में हो रहे उछाल का असर जामताड़ा के बाजार पर भी पड़ा है। लग्न का समय है और सर्राफा बाजार में सूनापन छाया हुआ है। जिस तरीके से सोने की कीमत में वृद्धि हुई है, उसने दुकानदार और खरीदार दोनों को हताश कर दिया है। शनिवार से सोमवार के बीच में सोने की कीमत में 2500 से 2600 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 500 रूपए तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 92 हजार 600 रुपए प्रति10 ग्राम था। वही दो दिन पूर्व शनिवार को इसकी कीमत क्रमशः 95 हजार एवं 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इधर सोना के भाव में हो रहे लगातार बढ़ोतरी से ग्राहक भी असमंजस में है। जहां ग्राहक बढ़ी हुई कीमतों के कारण सोने की खरीदारी कम कर रहे हैं। वहीं दुकानदार भी परेशान हैं।...