नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सोना- यह चमकदार पीली धातु सदियों से राजाओं, व्यापारियों और अब देशों की ताकत का प्रतीक रही है। लेकिन आजकल ये सोना सिर्फ गहनों या निवेश का साधन नहीं, बल्कि वैश्विक आर्थिक युद्ध का हथियार बन चुका है। 2025 में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं- प्रति औंस 4,000 डॉलर के पार! आज 21 नवंबर 2025 को दिल्ली में एक तोला सोने (24 कैरेट) की कीमत 1,26,035 रुपये है। सोने की बढ़ती कीमत के पीछे चीन का बड़ा हाथ है। ड्रैगन यानी चीन पिछले दो सालों से धड़ाधड़ सोना खरीद रहा है। यहां रोचक बात ये है कि चीन ने जितना सोना मार्केट को बताया है उससे कई गुना ज्यादा खरीदा है। अब सवाल ये है कि- चीन ऐसा क्यों कर रहा है? क्या ये महज निवेश है या कोई गहरा 'शातिर प्लान'? सोना आता कहां से है? और सबसे बड़ा सवाल- भारत इस रेस में कहां खड़ा है? आइ...