नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Gold rates in India: त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सोने के दाम आसमान पर पहुंच गए। बुधवार, 3 सितंबर को भारत में सोने की कीमतें लगातार आठवें दिन बढ़ीं और अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। 24 कैरेट सोना Rs.1.06 लाख प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट Rs.98,050, और 18 कैरेट Rs.80,230 पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड पर आज 24 कैरेट का सोना 105638 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज 122970 रुपये पर पहुंच गई। ग्लोबल स्तर पर भी सोना उच्चतम स्तर पर पहुंचा।सोने के दाम में तेजी की वजह सोने के दाम में तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती, भू-राजनीतिक जोखिम, और इक्विटी व बॉन्ड बाजारों में अस्थिरता है। यही वजह है निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ रहे हैं। ब...