नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Gold Prices Today In Your City: वेडिंग सीजन में एक बार फिर सोने-चांदी के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं। इन दिनों गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ, गिरते डॉलर, आर्थिक मंदी की आशंकाओं ने सोने की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है। बता दें कि सोमवार को शाम के कारोबार में सोने ने इतिहास रच दिया और फिजिकल मार्केट में पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया। 24 कैरेट (999) सोने की आखिरी कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 3% वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण सोने की कीमत 1,00,116 रुपये हो गई। आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे MCX पर सोने की कीमतें Rs.97,352 प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो Rs.73/10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है...