नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Gold Silver Price: आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी के दाम कारोबार के शुरुआती घंटों में और ऊपर की ओर बढ़े। सोना 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 1.47 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पास है। इस उछाल के पीछे अमेरिका और चीन का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। बैंक ऑफ चाइना द्वारा लगातार 11वें महीने सोने के भंडार में बढ़ोतरी की है। जबकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल दो और बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की संभावना भी सोने-चांदी की कीमतों में आग लगा रही है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स द्वारा सोने के पूर्वानुमान में बढ़ोतरी किए जाने से बाजार में मजबूती का माहौल बना हुआ है।आज के बाजार का हाल: MCX पर कीमतें सोना (दिसंबर फ्यूचर्स): 1,20,820 प्रति 10 ग्राम, पिछले बंद भाव से 0...