शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी ने आम ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डाला है। बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 5 सौ रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में सर्राफा बाजार में ग्राहकी पर असर जरूर पड़ा है, लेकिन पारंपरिक भावनाओं और सामाजिक आवश्यकताओं के कारण पूरी तरह सन्नाटा नहीं है। लोग अब महंगे सोने के विकल्प तलाशने लगे हैं। शहर के ज्वेलर्स का कहना है कि ग्राहक अब भारी और महंगे गहनों की जगह हल्के वजन और कम कैरेट वाले आभूषणों की ओर रुख कर रहे हैं। 24 कैरेट के बजाय 22, 20 और 18 कैरेट की ज्वेलरी की मांग में तेजी आई है। कई लोग पुराने गहनों की मरम्मत या एक्सचेंज करवा कर अपने बजट के अनुसार नए गहनों का चयन कर रहे हैं। कुछ ज्वेलर्स का कहना है कि ऐसे ग्राहक जो पहले से शाद...