नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Gold Silver Price Today 24 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोने के तेवर तो कम होने के नाम नहीं ले रहे। हालांकि, सर्राफा बाजारों में आज चांदी के तेवर नरम हैं। सोमवार 24 फरवरी को 24 कैरेट सोना 264 रुपये महंगा होकर 86356 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला। दूसरी ओर चांदी की कीमत में 903 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। आज यह 96244 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। यह भी पढ़ें- 54 दिन में सोने के भाव में 11000 रुपये से अधिक का उछाल, अभी और आएगी तेजी14 से 23 कैरे गोल्ड के क्या हैं रेट आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 263 रुपये चढ़कर 86010 रुपये प्रति 10 ग...