औरैया, अक्टूबर 30 -- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय था और इटावा जिले में भी कई आपराधिक मुकदमों में वांछित रह चुका है। थाना अजीतमल क्षेत्र में 29 अक्टूबर को चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी के निर्देशन में तीन टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर भदसान-जानिस नगर तिराहा के पास से आरोपी नीलेश कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामगोपाल दोहरे, निवासी टड़वा इस्माइलपुर थान...