बदायूं, सितम्बर 19 -- बिसौली। महिला से सोने के गहने गिरवी रखवाकर ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पिता और उसके तीन बेटों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ब्याज समेत रकम चुकाने के बाद भी दुकान संचालक ने जेवर लौटाने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर महिला और उसके परिजन को गालीगलौज कर भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। मामला कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव संग्रामपुर का है। यहां के रहने वाले रुक्सारुद्दीन पुत्र जफरुद्दीन ने तहरीर में बताया कि अगस्त 2024 में उनकी भाभी शहनाज पत्नी सलाउद्दीन ने सोने के जेवर एक बुंदा पांच ग्राम, गले का हार 10 ग्राम और टीका-झूमर 10 ग्राम को लक्ष्मीपुर स्थित रस्तोगी प्राइजेज नामक दुकान पर गिरवी रखकर 70 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। दुकान का संचालन मुकेश कुमार रस्तोगी पुत्र शिवचरण निवासी दब...