खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया सहरसा रेलखंड के बदलाघाट स्टेशन के निकट चलती ट्रेन से एक महिला रेल यात्री के लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवरात उड़ाने के मामले में मानसी रेल थाना में मंगलवार को मामला दर्ज कराया गया। बताया जा रहा है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव की निरंजन साह की पत्नी निभा देवी ने आवेदन देकर बताया कि वह नई दिल्ली में रहती है। वह दो जून को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से खगड़िया स्टेशन पर उतरी और रात के पौने आठ बजे वह सवारी गाड़ी के कोच संख्या डी टू में चढ़ी। खगड़िया से सिमरी बख्तियारपुर तक गाड़ी से यात्रा कर रही थी। इसी दौरान बदलाघाट स्टेशन उसका टिकट खो गया। वह खोजबीन कर रही थी। इसी बीच कुछ लोग उसके अगल बगल में बैठ गए और मौका का फायदा उठाकर उसके ट्रॉली बैग से मंगलसूत्र समेत अन्य कीमती सोने के जेवरात व पांच हजार...