प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार प्रयागराज का आभूषण बाजार पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। लगभग एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचे सोने के दाम ने मध्यमवर्गीय खरीदारों की पसंद को प्रभावित किया, जिसके चलते हल्के वजन के गहनों की नई रेंज बाजार में उतारी गई है। ज्वेलर्स ने खासतौर पर छोटे-छोटे डिजाइनों की अंगूठियां, पतली चेन, हल्के झुमके और ब्रेसलेट जैसी आकर्षक ज्वेलरी मंगाई है ताकि ग्राहक अपनी पारंपरिक खरीदारी की इच्छा पूरी कर सकें। हल्के गहनों की मांग बढ़ने से बाजार में रौनक आने की उम्मीद है, लेकिन भारी-भरकम गहनों की बिक्री अपेक्षाकृत सीमित दिख रही है। वहीं, अपर क्लास ग्राहकों के लिए बाजार ने कुंदन, जड़ाऊ, तुर्किश डिजाइनों और पोल्की हीरों की ज्वेलरी पर विशेष छूट की पेशकश की है। कुछ प्र...