नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Gold Silver Price 2 July: सोने के भाव आज जहां नरम हैं वहीं, चांदी के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 2 जुलाई बुधवार को 24 कैरेट सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 97257 रुपये पर खुला है। यह जीएसटी समेत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। चांदी के भाव में 1063 रुपये की बड़ी गिरावट है और यह 105900 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100174 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 109077 रुपये किलो बिक रही है।बिना जीएसटी सोने के भाव आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 172 रुपये टूटकर 96868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 159 रुपये गिरकर 89087 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 130 र...