दरभंगा, अप्रैल 20 -- मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के माउंबेहट गांव में अबोध बच्चे के गले से सोना का गहना चुराने वाले दो युवकों को स्थानीय लोगों ने 18 अप्रैल की शाम पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाजितपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि माउंबेहट गांव निवासी सीताराम मुखिया के पोते के मुंडन कार्यक्रम में बिजली का काम करने वाले चंदन कुमार झा एवं वक्रिम कुमार झा उर्फ मन्ना ने उसी बच्चे के गले में लटक रहे सोने के गहने को चुरा लिया, जिसका मुंडन हुआ था। डर से सहमे उस बच्चे के गले में गहने नहीं देखकर उसकी दादी ने पूछा तो इशारे से उन्होंने इन दोनों की पहचान कराई। परिवार के लोगों ने उन दोनों को अपने कब्जे में ले लिया और गहना वापस करने का दबाव बनाया। इसी बीच लोगों से मिली जानकारी पाकर वहां पहुंचे बाजितपु...