रुडकी, जून 17 -- डेढ़ माह पूर्व ग्राम मोलना में दो व्यक्ति फेरी वाले बनकर गांव के एक व्यक्ति के घर जाकर उनकी महिला से सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सोने के कुंडल बरामद कर लिए गए हैं। जबकि आरोपी का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा। ग्राम मौलना में 2 मई को संदीप कुमार के घर में दो अज्ञात व्यक्ति फेरी वाले बनकर कपड़े बेचने के बहाने घर में घुस गए थे। संदीप कुमार की पत्नी हिना के सोने के कुंडल लूट कर ले गए थे। उसे समय महिला घर पर अकेली थी। मामले में महिला के पति संदीप द्वारा पुलिस को तहरीर देकर लुट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की पहचान की थी। तभी से आरोपी अपने फोन बंद कर फरार चल रहे थे। थ...