पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बिलसंडा। नगर में सराफा बाजार में नकली सोने के आभूषणों की बिक्री करने आये युवक को व्यापारियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है। सराफा बाजार में शनिवार को नगर से सटे पगार गांव का एक युवक अंगूठी और मंगलसूत्र पेंडल लेकर एक दुकान पर पहुंचा। आभूषणों को सोना बताते हुए उसने दुकानदार से उनको गर्मी रखना और बेचने की बात कही। दुकानदार ने जब आभूषणों को चेक किया तो वह संदिग्ध प्रतीत हुए। माल जीरो टंच निकाला। इसके बाद दुकानदार ने चुपके से अपने साथियों को बुला लिया। दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ लोग अलग अलग दुकानों पर कथित सोने के आभूषण लेकर आ रहें हैं। शनिवार को जिस युवक को पकड़ा गया उसके आभूषण पर होलमार्क भी लिखा था। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर व्यापारियों ने पुलिस बुला...