नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता दक्षिण पूर्वी जिले की जैतपुर पुलिस ने बीते दिनों लूट के दो अलग-अलग मामले में तीन लुटेरों व लूट के सामान के दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि इनकी पहचान जैतपुर निवासी दीपक, खिचड़ीपुर निवासी धीरज व अमित के अलावा खरीदार फरीदाबाद, हरियाणा निवासी अनिल सोनी व विकास चंद्र के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर लूटी गई सोने की सात चेन, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, 25 फरवरी को जैतपुर गुरुद्वारा के पास मोबाइल फोन स्नैचिंग की शिकायत मिली। बाइकसवार दो बदमाशों ने मास्क और हेलमेट पहनकर काम पर जा रही एक युवती के साथ वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद 26 फरवरी को भी आरोपियों ने एम ब्लाक, सौरभ विहार निवासी पुष्पा से सोने ...