नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- bihar election 2025: बिहार की चर्चित मोकामा सीट पर इस बार फिर से दो बाहुबली घरानों की सीधी भिड़ंत तय है। एक तरफ सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी हैं और दूसरी तरफ जेडीयू के अनंत सिंह हैं। मोकामा के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त वीणा देवी ने जब अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया तब अपनी सारी संपत्ति का ब्यौरा दिया।कुल संपत्ति 1.72 करोड़, पति के पास 20.86 लाख वीणा देवी ने अपने चुनावी हलफनामें अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 1,72,86,563 रुपये बताई है, जबकि उनके पति सूरजभान सिंह के नाम पर 20,86,383 रुपये की संपत्ति दर्ज है। वीणा के पास 1.25 लाख नकद, और सूरजभान के पास 49,000 नकद हैं।सोने की मालकिन हैं वीणा देवी हलफनामे के मुताबिक, वीणा देवी के पास डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना है, जबकि सूरजभान के पास 15.62 लाख मूल...