नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- Gold Price Review: 2025 में एमसीएक्स गोल्ड 24.71 प्रतिशत चढ़ा, जबकि चांदी सिर्फ 9.28 प्रतिशत और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 से 0.8 प्रतिशत ही बढ़े। 2024 में सोना 21.4 प्रतिशत ऊपर था, चांदी 17.20 प्रतिशत और सेंसेक्स 8.17 प्रतिशत। जबकि, पिछले चार साल में सोना दोगुना रिटर्न दे चुका है। अप्रैल 2021 में एमसीएक्स गोल्ड 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था। 17 अप्रैल 2025 को यह 95,935 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, यानी 104 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं, सेंसेक्स ने 2021 से अब तक 60 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस दौरान 49,000 से 78,500 का सफर तय किया। लगातार आठ साल तक सोने में मुनाफा: 2018 से सोना लगातार आठ साल से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। पिछले तीन सालों में तो डबल-डिजिट ग्रोथ रही। 2022 में 14.38 प्रतिशत 2023 में 14.88 प्रतिशत 2...